Vidya Bharati Manak Parishad Baithak

Image
Vidya Bharati Manak Parishad Baithak
Image
Vidya Bharati Manak Parishad Baithak
Image
Vidya Bharati Manak Parishad Baithak
Image
Vidya Bharati Manak Parishad Baithak
Image
Vidya Bharati Manak Parishad Baithak
Published on

विद्या भारती मानक परिषद् की दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला (SESQ न्यू वर्जन 2.0 सॉफ्टवेयर)  विद्या भारती मध्य क्षेत्र अक्षराभोपाल मध्य प्रदेश में सम्पन्न |

विद्या भारती मानक परिषद् की अखिल भारतीय कार्यशाला (SESQ न्यू वर्जन 2.0)  दिनांक 27-28 जनवरी 2025 को विद्या भारती मध्य क्षेत्र अक्षराभोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित की गई कार्यशाला में अखिल भारतीय संगठन मंत्री माननीय श्री गोविंद चंद्र महंत एवं सुश्री मीनल दसपुत्रे (संयोजक, SMF-SESQ, पुणे ) की गरिमामयी उपस्थित रही 

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार लर्निंग ऑब्जेक्ट, लर्निंग आउटकम लर्निंग मैटेरियल्स, स्ट्रैटेजि, और इंटीग्रेशन के साथ-साथ  शिशु वाटिका के 12 शैक्षिणक व्यवस्थाप्रयत्नशील और प्रभावी शिशुवाटिका एवं  पंचपदी में अधिति, बोध, अभ्यास, प्रयोग और प्रसार का SESQ न्यू वर्जन 2.0 सॉफ्टवेयर में कैसे समायोजन हो इस पर विचार हुआ 

समापन समारोह में माननीय गोविंद जी ने कहा  की SESQ 2.0 न्यू वर्जन सॉफ्टवेयर में नई  शिक्षा नीति 2020 के आधार परशताब्दी वर्ष के आधार पर, विद्या भारती के  आधार पर बहुत सारे बिंदु शामिल किये गए है | SESQ न्यू वर्जन 2.0 सॉफ्टवेयर से असेसरों को अपडेट करना होगा प्रान्तशः उन्मुखीकरण करके SESQ न्यू वर्जन 2.0 सॉफ्टवेयर के वारे में बताना होगा |

 प्रांत में विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य का ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया जाएगा । यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद हमें धैर्य रखकर इस कार्य को पूरा करना है । इसके साथ-साथ मानक परिषद् के अखिल भारतीय संयोजक श्री राकेश शर्मा ने अखिल भारतीय दो दिवसीय कार्यशाला की भूमिका राखी कार्यशाला में विशेषरूप से विद्या भारती अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री अशोक पांडा जी भी उपस्थित रहे 

दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला में ट्रेनर के रूप में सुश्री मीनल दसपुत्रे (संयोजक, SMF-SESQ, पुणे ) ने सम्पूर्ण देशभर से उपस्थित रहे मानक परिषद् के क्षेत्र प्रमुख एवं प्रान्त प्रमुखों को SESQ 2.0 न्यू वर्जन सॉफ्टवेयर विषय पर जानकारी प्रदान की | SESQ 2.0 न्यू वर्जन सॉफ्टवेयर पर कार्य एवं प्रशिक्षण कैसे होगा विद्या भारती के समस्त विद्यालय इसे कैसे ऑनलाइन भरेंगे आदि विषय की जानकारी दी गई |

सम्पूर्ण  देशभर से मानक परिषद् के क्षेत्र प्रमुख एवं प्रान्त प्रमुख के साथ-साथ चयनित असेसरों सहित 33 संख्या उपस्थित रही