Vidya Bharati organized a grand and inspiring event of “Atal Community Day”
Vidya Bharati organized a grand and inspiring event of “Atal Community Day”
विद्या भारती द्वारा अटल कम्युनिटी दिवस का भव्य आयोजन
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार, 12 अप्रैल 2025 को अटल कम्युनिटी दिवस का भव्य आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस आयोजन से पूर्व 7 से 11 अप्रैल तक ATL कम्युनिटी वीक के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञ सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ATL विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों को 3D डिजाइनिंग, PCB डिजाइनिंग, NodeMCU, Raspberry Pi एवं वीडियो निर्माण जैसे तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
अटल कम्युनिटी दिवस के अवसर पर देशभर के 500 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब युक्त विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने ATL के माध्यम से तैयार किए गए नवाचारी प्रोजेक्ट्स का ऑनलाइन प्रदर्शन किया और अपनी रचनात्मक सोच तथा तकनीकी दक्षता का शानदार परिचय दिया। अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को ATL की उपयोगिता तथा उसमें उपलब्ध संसाधनों के नवाचारी प्रयोगों से अवगत कराया गया। उन्हें 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड्स और अन्य उन्नत तकनीकी नवाचारों की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाने हेतु विद्यार्थियों को विद्या भारती के महामंत्री श्री देशराज शर्मा, संगठन मंत्री श्री गोविंद चंद महंत, तथा अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के युवा प्रोफेशनल श्री सुमन पंडित का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में अटल प्रमुख श्री नितिन चौबे ने TECHATHON 2025 की आगामी थीम्स के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम के समापन पर श्री कमल किशोर सिन्हा जी ने सभी प्रतिभागियों, मार्गदर्शकों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत के छात्र केवल तकनीकी ज्ञान में ही नहीं, बल्कि नवाचार, रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पूरी क्षमता रखते हैं।
#विद्याभारती #ATL #AtalCommunityDay #InnovationForNation #Techathon2025 #Rashtranirman #NewIndia #StudentInnovation #DigitalIndia #VidyaBharatiATL