Vidya Bharati Prachar Vibhag Baithak started in Jaipur, Rajasthan

Image
Two-day all-India meeting of Vidya Bharti Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan.
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Image
Vidya Bharati Prachar Vibhag started in Jaipur, Rajasthan
Published on

राजस्थान के जयपुर में विद्या भारती प्रचार विभाग की दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक प्रारम्भ

 

👉राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में सहभागिता के लिए विद्या भारती ने आयोजित की अखिल भारतीय बैठक

🍄जयपुर ( 30 अप्रैल) : स्वराज के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन विद्या भारती की सहभागिता को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रचार विभाग की दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक जयपुर के जवाहर नगर स्थित सेवाधाम में शनिवार को शुभारंभ हुईं। विद्या भारती के प्रचार विभाग से जुड़े देश के विभिन्न राज्यों के 80 कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हैं।

उल्लेखनीय हो कि बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मंगल दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने कहां कि
विद्या भारती की योजनाओं को भारत के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचने में प्रचार विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुधाकर जी रेड्डी, विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद जी , अखिल भारतीय प्रचार प्रभारी रवि कुमार, विश्व संवाद केंद्र, जयपुर के प्रभारी अशोक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थें।

बैठक में देश के 11 क्षेत्रों से आएं सभी कार्यकर्ताओं ने पांच सत्रों में स्वराज के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ सभी अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यो की चर्चा की।

वहीं देश भर से आए कार्यकर्ताओं ने मीडिया के बारीकियां जानने के लिए जयपुर के तीन मीडिया हाउसों राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर व महानगर टाइम्स में विजिट कर के खबरों की बारीकियों को समझने हेतु मीडिया संस्थानों के अधिकारियों व पत्रकारों के साथ सीधा संवाद किया।

विद्या भारती प्रचार विभाग के इस अखिल भारतीय बैठक में बिहार क्षेत्र प्रमुख अखिलेश कुमार के नेतृत्व में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और झारखंड से सात कार्यकर्ता शामिल हैं। बिहार क्षेत्र से शामिल कार्यकर्ताओं में उत्तर बिहार प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, दक्षिण बिहार प्रांत प्रचारक प्रमुख डॉ अंजनी कुमार सुमन, झारखंड प्रांत प्रचार प्रमुख जितेन्द्र तिवारी, मनोज कुमार एवं अरविन्द कुमार पाण्डेय प्रमुख हैं।