Vidya Bharati Student Shaurya Chandrakar Selected for State Bravery Award

Vidya Bharati Student Shaurya Chandrakar Selected for State Bravery Award

सरस्वती शिशु मंदिर कुरुद (Saraswati Shishu Mandir Kurud) में अध्ययनरत भैया शौर्य चंद्राकर को राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

26 जनवरी को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा ।

12 जनवरी, 2022 को "#Chhattisgarh राज्य बाल कल्याण परिषद" ने राज्य वीरता पुरस्कार की घोषणा की। इस वर्ष यह पुरस्कार धमतरी ज़िले के शौर्य प्रताप चंद्राकर व कोरबा के अमन ज्योति जाहिरे को प्रदान किया जाएगा।इस वर्ष केवल 2 लोगों का चयन वीरता पुरस्कार के लिए किया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में ज्यूरी समिति ने यह निर्णय लिया है।

* यह पुरस्कार राजधानी रायपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा प्रदान किया जाएगा।

* इन बच्चों को पुरस्कार में 15-15 हज़ार रुपए की नगद राशि, प्रशस्ति-पत्र और चांदी का मेडल दिया जाएगा।

* गौरतलब है कि शौर्य प्रताप चंद्राकर ने 13 जून, 2021 को खेत में काम कर रहे लोगों को बिजली के करंट से बचाया था वहीं अमन ज्योति जाहिर ने अगस्त, 2021 में पानी के तेज बहाव में कूदकर अपने दोस्त आशीष की जान बचाई थी।

 

#VidyaBharati #Education #Gallantry #26Januaray #BraveryAward #ProudMoment #StateBraveryAward #ChhattisgarhStateChildWelfareCouncil #RajyaVeertaPuraskar