Vidya Bharti is taking forward the national education movement - Ravi Kumar

Image
Vidya Bharti is taking forward the national education movement - Ravi Kumar
Image
Vidya Bharti is taking forward the national education movement - Ravi Kumar
Published on

राष्ट्रीय शिक्षा आंदोलन को आगे बढ़ा रही विद्या भारती - रवि कुमार

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान 19 वीं सदी के मध्य से आरंभ हुए राष्ट्रीय शिक्षा आंदोलन का हिस्सा है । विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता की शिक्षा देने के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं । विद्या भारती के विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने सामाजिक जीवन में अपनी छाप छोड़ रहे हैं । उनके सामाजिक कार्यों से आचार्य परिवार व विद्यालय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । ये विचार रवि कुमार , संगठन मंत्री ने पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित प्रांतीय पूर्व छात्र बैठक (गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र दिनांक 12.09.2021) में रखे । इस बैठक में प्रदेश के अनेक विद्यालयों के पूर्व छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

पूर्व छात्र परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज शर्मा ने परिषद द्वारा गत वर्ष में किए गये सामाजिक कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी । इस बैठक में परिषद के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा कोविड काल में किये गये कार्यों के बारे में भी बताया । भावुक चित्कारा ने संगठन को आगे बढ़ाने व उसके सामाजिक जीवन में होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया ।

बैठक को चेतराम शर्मा , मंत्री , ग्रामीण शिक्षा विकास समिति ने भी सम्बोधित किया व विद्या भारती के कार्यों के बारे प्रतिनिधियों को जानकारी दी । इस बैठक में कुल 35 पूर्व छात्रों ने भाग लिया ।